VIDEO: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की - ईटीवी भारत न्यूज
रांचीः गुरुवार सुबह झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हो गया. वो एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती थे और वहीं उनका इलाज चल रहा था. तमिलनाडु के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने अस्पताल में जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले गुरुवार को अस्पताल के द्वारा मेडिकल बुलेटिन जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि जगरनाथ महतो को उनकी स्वास्थ्य स्थिति में गिरावट के कारण 14 मार्च 2023 को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था. उन्हें बुधवार रात में दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) पड़ा था और उन्हें ईसीएमओ में रेस्क्यू किया गया था. हालांकि उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और गुरुवार तड़के उनका निधन हो गया. मेडिकल बुलेटिन में आगे बताया गया कि नवंबर 2020 को उन्हें गंभीर COVID9 एआरडीएस के बाद लंग्स फेलियर के लिए एमजीएम चेन्नई में एक सफल द्विपक्षीय फेफड़े का प्रत्यारोपण किया. इसके बाद करीब 8 महीने के बाद झारखंड के शिक्षा मंत्री के रूप में अपने आधिकारिक कर्तव्यों को फिर से शुरू कर दिया था. राजनीतिक कामकाज के साथ ही झारखंड विधानसभा की गतिविधियों में भाग ले रहे थे. इसके अलावा नियमित चिकित्सा निगरानी भी कर रहे थे.