रिम्स का पोस्टमार्टमः मीडिया के सवाल पर भागते दिखे रिम्स निदेशक - Ranchi news
झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की व्यवस्था (System of Rims) ध्वस्त हो चुकी है. रिम्स में इलाज करवाने वाले मरीजों को नहीं दवाइयां मिलती है और नहीं सस्ते दर पर जांच की सुविधा उपलब्ध है. यही वजह है कि झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने 29 नवम्बर को एक मामले की सुनवाई करते हुए तल्ख टिप्पणी की और कहा कि अगर निदेशक से व्ययवस्था नहीं सुधर रहा तो निदेशक पद पर बने रहने की कोई जरूरत है. रिम्स के निदेशक के पद पर किसी आईएएस को बैठाने की सलाह दी. न्यायालय की टिप्पणी के बाद बुधवार को रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने अपनी बात रखने के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाई थी. लेकिन अचानक संवाददाता सम्मेलन रद्द कर दी. ईटीवी भारत की टीम ने जब निदेशक से अव्यवस्था से संबंधित सवाल पूछा तो जवाब देने के बदले भागने लगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST