Ranchi News: सीएम हेमंत सोरेन के ईडी दफ्तर आने को लेकर संशय बरकरार, ईडी को है इंतजार
Published : Aug 24, 2023, 12:24 PM IST
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समन पर आज यानी 24 अगस्त को एजेंसी के दफ्तर पहुंचेंगे या नहीं इस पर संशय से बरकरार है. 11 बजे की समय सीमा बीत चुकी है. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि अब शायद ही सीएम ईडी दफ्तर पहुंचे, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि दिन के समय किसी भी समय सीएम हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर पहुंच सकते हैं. हालांकि एजेंसी के दफ्तर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. बता दें कि जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है. इससे पहले मुख्यमंत्री को 14 अगस्त को ईडी के सामने हाजिर होना था. लेकिन वो उस दिन ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. ईडी के पहले नोटिस को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजनीति से प्रेरित बताया था. उन्होंने इस मामले में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को एक लेटर भी लिखा था, जिसमें नोटिस वापस लेने की मांग की गई थी. इसके बाद ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दोबारा नोटिस जारी किया था.