पुलिस से भागते हुए तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घर में घुसी, बाल बाल बचे लोग - Jharkhand news
बोकारो: गुरुवार को पुलिस से बचने के लिए भाग रहे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई (Speeding Scorpio entered in house), हालांकि घर वाले बाल बाल बच गए और कोई हताहत नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है. वाहन से बेस बॉल, हॉकी स्टिक मिला है. वहीं गाड़ी से हथियार मिलने की भी चर्चा है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं बोल रही है. बीएस सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि बोकारो हवाई अड्डे से पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो JH09AM-9479 तेजी से भागने लगी. स्कॉर्पियो को भागता देख पुलिस स्कॉर्पियो का पीछा करने लगी और इसी क्रम में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सेक्टर 2ए आवास संख्या 3-069 में घुस गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST