VIDEO: पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया सोहराय महापर्व मिलन समारोह
पाकुड़ पुलिस लाइन मैदान में सोहराय महापर्व मिलन समारोह (Sohrai Mahaparv at Pakur Police Line Ground) का आयोजन किया गया. सोहराय कमिटी द्वारा आयोजित समारोह का उद्घाटन एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन (SP Hrdeep P Janardanan) ने किया. एसपी ने पारम्परिक विधि से पूजा अर्चना की एवं कबूतर उड़ाया. समारोह में नाइकी गुडित ने सोहराय की पूजा कराया. समारोह में मुख्यालय डीएसपी वैधनाथ प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित विमल, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता महादेव मुर्मू, पुलिस पदाधिकारी, जवानों के अलावे उनके परिजनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. कर्मियों, अधिकारियों एवं उनके परिजनों को एसपी ने सोहराय पर्व की बधाई दी. समारोह के मौके पर एसपी, डीएसपी, एसडीपीओ के अलावे थानों के थानेदार, मेजर, सार्जेंट सहित सैकड़ों लोग ढोल एवं मांदर की थाप पर घंटो झूमे. पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री किशोर हांसदा ने बताया कि सोहराय पर्व आदिवासी समाज के लोग वर्षों से मनाते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोहराय पर्व भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज सोहराय के मौके पर पांच दिनों तक नहाने, गाय, वृक्ष, फूल की पूजा की जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST