VIDEO: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, सिख समुदाय में खुशी - झारखंड न्यूज
Published : Aug 26, 2023, 10:53 AM IST
पश्चिम बंगाल से पंजाब के अमृतसर तक जाने वाली सियालदह जलियांवालाबाग एक्सप्रेस ट्रेन का शुक्रवार से कोडरमा में ठहराव शुरू हो गया है. शाम 7:00 बजे इस ट्रेन का कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और सिख समुदाय के लोग सियालदह जलियांवालाबाग एक्सप्रेस के स्वागत में ढोल नगाड़े के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां ट्रेन के पहुंचने पर ड्राइवर का फूल माला से स्वागत किया गया. यह ट्रेन तकरीबन 5 मिनट तक कोडरमा स्टेशन पर रुकी, जिसके बाद भाजपा नेता रमेश सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोडरमा में सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के ठहराव शुरू होने से सिख समुदाय के लोगों में खुशी देखी जा रही है. सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि वो कोडरमा से गोल्डन टेम्पल, जलियांवाला बाग, बाघा बॉर्डर समेत अमृतसर गुरुद्वारा जा सकेंगे. भाजपा नेता रमेश सिंह और सिख समुदाय ने ट्रेन के ठहराव को लेकर भारत सरकार और रेल मंत्रालय का आभार जताया है.