झारखंड

jharkhand

Security tightened at Jharkhand BJP headquarters

ETV Bharat / videos

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ भाजपा प्रदेश कार्यालय, आदिवासी संगठनों ने किया है घेराव का एलान - Jharkhand news

By

Published : Jul 8, 2023, 2:00 PM IST

रांची: आदिवासी संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना और यूसीसी के विरोध में आंदोलन तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड के विभिन्न आदिवासी संगठनों ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव करने का एलान किया है. जिसे देखते हुए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हरमू रोड स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय के बाहर जिला प्रशासन के निर्देश पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा दमकल की गाड़ियां को भी खड़ा किया गया है. हटिया डीएसपी राजीव कुमार मित्रा के अनुसार विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की तैनाती की गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सभी गेटों को बंद कर कार्यालय के अंदर आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. खास बात यह है कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौजूद हैं और पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा का जायजा लिया हमारे संवाददाता भुवन किशोर झा ने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details