कबाड़ से जुगाड़: कचरे से निर्मित सामानों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक - झारखंड न्यूज
दुमका के गांधी मैदान में आयोजित सरस मेले (Saras Mela in Dumka) में जहां एक तरफ देश के कई राज्यों के हस्तशिल्पी अपने-अपने प्रोडक्ट को लेकर आए हैं. वहीं इस मेले में स्वास्थय विभाग की सहियाओं ने कचरे का सही तरीके से निष्पादन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. मेले में एक ओर हस्तशिल्प के द्वारा बनाये गए आकर्षक सामानों की बिक्री हो रही है. वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की सहियाओं ने एक प्रदर्शनी लगाई है. जिसमें घर को सजाने के सामानों के साथ-साथ घरेलू इस्तेमाल के सामानों को रखा गया है. इन सामानों की खासियत यह है कि यह घर के कचरे में जिसे फेंक दिया जाता है, जैसे अंडे के कैरेट, रद्दी अखबार, फ्यूज बल्ब, कोल्ड ड्रिंक्स की खाली बोतल, उससे निर्माण किया गया है. कचरे और रद्दी को आकर्षक रूप दिया गया है जिससे वह देखने में काफी सुंदर नजर आ रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST