जामताड़ा में नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से हो रही पटाखे की बिक्री, नहीं हो रही कोई कार्रवाई - ग्रीन पटाखे
जामताड़ा में नियमों की अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से दुकान लगाकर पटाखे बेचे जा रहे हैं (Sale of firecrackers ignoring rules). दीपावली के मद्देनजर पटाखा बिक्री को लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिसके तहत सिर्फ लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेताओं को एक निश्चित जगह पर ग्रीन पटाखे ही बेचने का सख्त निर्देश दिया गया है. लेकिन सरकार के इन निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. सरकार के नियमों को दरकिनार कर सड़क के किनारे जहां-तहां दुकान लगाकर धड़ल्ले से पटाखे बिक्री की जा रही है. इस बारे में पूछने पर कुछ पटाखा विक्रेताओं ने कहा कि प्रशासन जब बोलेगा तो हटा लेंगे, तो कुछ ने कहा अभी लाइसेंस नहीं लिया है ले लेंगे. इस संबंध में जब जामताड़ा एसडीओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई नियम के विरुद्ध पटाखा बिक्री करते पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, जो भी हो जिला प्रशासन के नाक के नीचे, नियम कानून को ताक में रख धड़ल्ले से पटाखे की दुकान लगाई है, जिससे किसी प्रकार के अनहोनी होने की संभावना बनी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST