झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

जामताड़ा में नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से हो रही पटाखे की बिक्री, नहीं हो रही कोई कार्रवाई

By

Published : Oct 22, 2022, 10:51 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

जामताड़ा में नियमों की अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से दुकान लगाकर पटाखे बेचे जा रहे हैं (Sale of firecrackers ignoring rules). दीपावली के मद्देनजर पटाखा बिक्री को लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिसके तहत सिर्फ लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेताओं को एक निश्चित जगह पर ग्रीन पटाखे ही बेचने का सख्त निर्देश दिया गया है. लेकिन सरकार के इन निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. सरकार के नियमों को दरकिनार कर सड़क के किनारे जहां-तहां दुकान लगाकर धड़ल्ले से पटाखे बिक्री की जा रही है. इस बारे में पूछने पर कुछ पटाखा विक्रेताओं ने कहा कि प्रशासन जब बोलेगा तो हटा लेंगे, तो कुछ ने कहा अभी लाइसेंस नहीं लिया है ले लेंगे. इस संबंध में जब जामताड़ा एसडीओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई नियम के विरुद्ध पटाखा बिक्री करते पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, जो भी हो जिला प्रशासन के नाक के नीचे, नियम कानून को ताक में रख धड़ल्ले से पटाखे की दुकान लगाई है, जिससे किसी प्रकार के अनहोनी होने की संभावना बनी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details