VIDEO: बेकारबांध के साईं राम मंदिर के 7वें स्थापना दिवस पर साईं पालकी निशान यात्रा, भक्तों की उमड़ी भीड़ - साईं पालकी निशान यात्रा
धनबाद के बेकारबांध (Sai Ram Temple of Berakbandh) के साईं राम मंदिर का 7वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. मंदिर परिसर बेकारबांध, लुबी सर्कुलर रोड से होते हुए रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट रोड, अंबेडकर चौक से होते वापस साईं राम मंदिर तक साईं पालकी निशान यात्रा निकाली गई. साईं बाबा की पालकी यात्रा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह में कांकड़ आरती से मंदिर में अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ. इसके बाद साईं बाबा का जलाभिषेक कर पूजा की गई. मंदिर परिसर से निकली साईं बाबा की पालकी निशान यात्रा में आनंद चौरसिया, इंद्र सिंह, राजू मालाकार और दर्जनों कमेटी के सदस्य शामिल हुए. शहर की परिक्रमा कर पालकी यात्रा फिर मंदिर में लौट आई. महिलाएं हाथ में निशान लेकर साईं बाबा के जयकारे लगा रही थीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST