झारखंड

jharkhand

Sawan 2023: गुफा में बसे बाबा के दर्शन करने को लगा तांता, यहां 24 घंटे टपकती रहती भगवान भोले पर जल की बूंदे

By

Published : Jul 17, 2023, 3:15 PM IST

सावन के दूसरी सोमवारी के दिन गुफा में बसे बाबा भोले नाथ का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता

साहिबगंज: प्रकृति की गोद में बसा शिवगादी धाम को पर्यटक के रूप में झारखंड सरकार ने मान्यता दी है. सावन के दूसरी सोमवारी के दिन गुफा में बसे बाबा भोले नाथ का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग दूर दराज से जलापर्ण करने पहुंच रहे हैं. सुबह से श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी है. श्रद्धालु बाबा के दरबार में माथा टेक सुख शांति की कामना कर रहे हैं. कई लोग बाबा के दरवाजे पर लेटकर अपनी गलती की क्षमा-याचना कर रहे हैं. साथ ही सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. शिवगादी धाम बरहेट प्रखंड से करीब 15 किमी पहाड़ की तलहटी में गुफा में शिवलिंग स्थित है. कहा जाता है कि शिवलिंग की उत्पति स्वंय हुई है. अलग से जलापर्ण करने लिए कोई व्यवस्था नहीं है. गुफा में हर कोई झुक कर पूजा करता है. यहां 24 घंटे जल की बूंद टीप टीप कर बाबा के सर पर गिरती रहती है. लोग इसे अपनी हथेली पर लेकर प्रसाद ग्रहण करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details