झारखंड

jharkhand

खूंटी के महादेव मंडा में रावण दहन

ETV Bharat / videos

Ravan Dahan 2023: खूंटी के महादेव मंडा में रावण दहन, केंद्रीय मंत्री ने बाण चलाकर किया वध! - रावण दहन 2023

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2023, 7:53 PM IST

खूंटी के महादेव मंडा में रावण का वध केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बाण चलाकर किया. महादेव मंडा में रावण दहन कार्यक्रम के लिए रावण का 65 फीट ऊंचा पुतला बनाया गया. केंद्रीय मंत्री के तीर चलाने पर पटाखों के धमाके के साथ पुतला जलने लगा. केंद्रीय मंत्री के तीर से रावण का पुतला धु-धुकर जलता रहा. इस नजारे को वहां आए लोगों की भीड़ अपने कैमरे में किया. दशहरा में रावण दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे. इस कार्यक्रम से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने महादेव मंडा में पहुंची भीड़ को संबोधित करते हुए जिलावासियों को विजयादशमी की बधाई दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शारदीय नवरात्र की विजयादशमी का उत्सव मनाते हुए असुरी शक्तियों का नाश करने के लिए प्रतीकात्मक ढंग से अपने और समाज मे कुरीतियों और अज्ञानता, हिंसा के रावण का दहन कर नए समाज का निर्माण करने संकल्प लें. उन्होंने नए समाज के निर्माण के लिए सामाजिक बुराइयों को खत्म करने की अपील लोगों से की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details