झारखंड

jharkhand

रांची जिला प्रशासन गाइडलाइन

ETV Bharat / videos

Ranchi Ram Navami: राजधानी में जारी गाइडलाइन की खुलेआम उड़ रहीं धज्जियां, राहगीरों के साथ मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानी

By

Published : Mar 30, 2023, 5:28 PM IST

रांची:प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की राजधानी में खुलेआम धज्जियां उड़ रहीं हैं. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने म्यूजिक के वॉल्यूम को लेकर दिशा निर्देश जारी किये थे. इसकी अनदेखी साफ देखी जा रही है. इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है. विशेष कर अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए तेज आवाज में बज रहे गानों से ज्यादा परेशानी हो रही है. हाई वॉल्यूम में बज रहे रामनवमी के गानों से राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मानक के हिसाब से एक सामान्य व्यक्ति के 60 डिसीबल तक आवाज को ही सही माना जाता है. राजधानी के सभी चौक चौराहों पर रामनवमी को लेकर हाई वॉल्यूम यानी 60 से अधिक डिसीबल पर डीजे और बड़े बड़े साउंड बॉक्स बजाए जा रहे हैं. हालांकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से व्यवस्थाएं की गई हैं. प्रशासन की ओर से भी सकारात्मक पहल करने की आवश्यकता है. जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details