Ranchi Water Crisis: यहां प्रतिदिन पानी के लिए रिश्ते में आती है कड़वाहट, 20 की जगह 12 मिलियन गैलेन ही उपलब्ध करा पा रहा निगम
रांची: पानी के लिए पूरे राजधानी में हाहाकार मचा हुआ है. इसमें ऐसे वार्डों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है, जिसे ड्राई जोन घोषित किया जा चुका है. रांची नगर निगम का वार्ड 27 ऐसी ही श्रेणी में आता है. जहां लोगों को सुबह से ही पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है. यहां गर्मी आते ही पानी का लेवल नीचे चला जाता है. ईटीवी भारत की टीम ने यहां के लोगों से बात कर जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया. जिसकी रिपोर्ट आपके समक्ष प्रस्तुत की जा रही है.
जल संकट के जुझते वार्ड 27 की स्थिति विकराल
- लोगों ने बताया कि पानी को लेकर आपसी नोक-झोंक हो जाती है. जिससे रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है.
- राजधानी रांची के वार्ड 27 में करीब 50 हज़ार की आबादी है.
- जहां पर प्रतिदिन 20 मिलियन गैलेन पर डे (एमजीडी) पानी की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन वार्ड में महज 12 से 15 एमजीडी पानी ही मुहैया कराया जा रहा है.
- निगम की तरफ से दो लीटर की क्षमता वाली 18 से 20 टंकी भी लगाई गई है.
- वहीं अंडर बोरिंग की व्यवस्था भी की गई है, जिसकी संख्या 15 से 16 हैं. जो कि पर्याप्त नहीं है.
- वार्ड 27 के श्रीनगर, स्वर्णजयंती नगर और हरमू इलाके के कुछ क्षेत्र आते हैं. जहां जल संकट की स्थिति विकराल है.
- टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन वार्ड के लिए ये पानी पर्याप्त नहीं हैं.