बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी पहुंचे बोकारो, भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन - ranchi news
बोकारो: झारखंड भाजपा के प्रभारी सह राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बोकारो पहुंचे. जहां पहुंचने पर नया मोड़ में बोकारो विधायक बिरंची नारायण, चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी समेत भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. नया मोड़ पहुंचने पर झारखंड प्रभारी ने बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत बड़ा सौभाग्य है कि आज दूसरी बार झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में उनकी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और ब्यूरोक्रेट्स को झारखंड की जनता के लिए बिरसा मुंडा के बताए रास्तों पर काम करना चाहिए. अगर कोई उनके बताए रास्ते पर काम नहीं कर रहा है तो वह भगवान बिरसा मुंडा को नमन करने का काम ना करे. यहां के जनप्रतिनिधियों और ब्यूरोक्रेट्स को जनता के हित में काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैसे तो भगवान बिरसा मुंडा ने झारखंड में जन्म लिया है, लेकिन वह पूरे देश के आदर्श हैं. हम में जो कोई भी कमी है, उसे दूर करते हुए भगवान बिरसा मुंडा के बताए रास्ते पर हमें चलने की कोशिश करनी चाहिए.