झारखंड

jharkhand

MP Vijay Hansda distributed relief material to fire affected families

ETV Bharat / videos

VIDEO: अग्नि प्रभावित परिवार से मिले सांसद विजय हांसदा, राहत सामग्री का किया वितरण - ईटीवी न्यूज

By

Published : Apr 10, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 2:29 PM IST

पाकुड़: राजमहल सांसद विजय हांसदा सदर प्रखंड के गन्धाईपुर गांव पहुंचे. वहां उन्होंने आगलगी प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. सांसद ने अगलगी की घटना से हुए नुकसान का मुआयना किया. इस अगलगी में लगभग एक दर्जन मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं. सांसद विजय हांसदा ने प्रभावित लोगों से बातचीत कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और प्रभावित परिवारों के बीच सूखा राशन, लुंगी, साड़ी का वितरण किया. सांसद ने अगलगी से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद आपदा राहत मुहैया कराने का भी भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर राहत सामग्री बांटी गयी है और आकलन पूरा होते ही आग से प्रभावित परिवारों का सरकारी तौर पर भी मदद किया जायेगा. बता दें कि बीते रविवार को सदर प्रखंड के दर्जन भर मकानों में अचानक आग लग गयी थी. जब तक अग्निशमन दस्ता पहुंचा, लोगों के मकान और सामान जलकर खाक हो चुके थे. हालांकि दमकल के कर्मियों ने पहुंचकर आग को बुझा दिया, नहीं तो आग की चपेट में गांव के और भी मकान आ जाते.

Last Updated : Apr 10, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details