VIDEO: रामगढ़ में रैफ का फ्लैग मार्च, शहर को भयमुक्त माहौल देने की कवायद
रामगढ़ः रैपिड एक्शन फोर्स सी 106 बटालियन ने परिचयात्मक अभ्यास के दौरान रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे के निर्देश पर रामगढ़ थाना इलाके में सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान नीली वर्दी में इन जवानों को हथियारों से लैस देख रामगढ़ शहर के लोग काफी आश्चर्यचकित हुए. रैपिड एक्शन फोर्स की सी/106 बटालियन जमशेदपुर टाटानगर से रामगढ़ शहर से इंट्रोडक्ट्री अभ्यास के लिए रैफ सहायक कमांडेंट रजनीकांत के साथ पूरी टीम रामगढ़ जिला में है. रैफ की टीम 11 अप्रैल तक रामगढ़ जिले में रहकर जनता के अंदर भय को दूर करने के लिए लोगों के साथ तालमेल बढ़ाने के लिए फ्लैग मार्च के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन जिला में होगा. इसी कड़ी में गुरुवार को रैफ के जवानों ने रामगढ़ थाना से फ्लैग मार्च शुरू की, जो चट्टी बाजार, लोहार टोला, सुभाष चौक, नेहरू रोड होते हुए चट्टी सौदागर मोहल्ला, दुसाध मोहल्ला, गोलपार थाना चौक पहुंचकर फ्लैग मार्च का समापन हुआ. जमशेदपुर टाटा नगर से आए रैपिड एक्शन फोर्स के दल ने परिचय अभ्यास के दौरान इलाके में साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों की लिस्ट तैयार की है. जिससे आने वाले दिनों में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की स्थिति ना बने और किस रास्ते से व किस ढंग से बिना समय गवाएं दंगों पर नियंत्रण किया जा सके. इसको लेकर रैफ जवानों ने इसका अभ्यास किया.