बोकारो में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम - jharkhand news
Published : Dec 10, 2023, 2:04 PM IST
बोकारोः जिले के सदर अस्पताल से रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की गई. इस अभियान की शुरुआत बोकारो विधायक बिरंची नारायण, डीसी कुलदीप चौधरी और सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से की. इसका उद्देश्य भारत से पोलियो को पूरी तरह से मिटाना है. डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि बोकारो जिले में इस अभियान को लेकर 2004 बूथ बनाए गए हैं. जहां 5 साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा. इसके लिए 4000 से अधिक वैक्सीनेटर को तैनात किया गया है. मॉनिटरिंग के लिए 296 सुपरवाइजर भी नियुक्त किए गए हैं. जिले में लगभग 3 लाख 54 हजार 512 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलानी है. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है. पहले दिन बूथों में पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा. उसके बाद घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की योजना है.