कैदी को लेकर कोर्ट जा रही पुलिस की गाड़ी पलटी, सब इंस्पेक्टर सहित चार घायल - गिरिडीह न्यूज
बगोदर, गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र के सिंहदाहा के बाद बगोदर पुलिस की गाड़ी बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 3 पुलिस कर्मी सहित चार की संख्या में लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक अभियुक्त भी शामिल है. घायलों का इलाज सरिया के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. बताया जाता है कि बगोदर के हेसला के एक अभियुक्त को टाटा सूमो से लेकर पुलिस गिरिडीह कोर्ट के लिए जा रही थी. इसी दौरान सिंहदाहा के पास गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. इससे गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों सहित चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों में अभियुक्त और चौकीदार भी शामिल है. घायलों में एएसआई रोहित दांगी, चौकीदार विजय महतो, प्रशांत कुमार एवं अभियुक्त अब्दुल बारिक शामिल है. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नौशाद आलम ने घटना की जानकारी ली एवं घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि डाक्टर के परामर्श के अनुसार घायलों को बेहतर इलाज के लिए ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक अभियुक्त को लेकर गिरिडीह जाने के दौरान गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से पुलिस कर्मी, चौकीदार एवं अभियुक्त घायल हुआ है.