झारखंड

jharkhand

Police took out flag march in Dhanbad

ETV Bharat / videos

Video: धनबाद में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, निकाला गया फ्लैग मार्च - administration alert regarding Ram Navami

By

Published : Mar 29, 2023, 9:17 AM IST

धनबादः रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. हर तरफ पुलिस मुस्तैद है. लोगों से अपील भी की जा रही कि वो शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाएं. इसी क्रम में चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च चिरकुंडा थाना परिसर से जीटी रोड होते हुए तालडंगा, कुमारधुबी, मैथन मोड़, कालीमंडा होते हुऐ गल्फरबाड़ी ओपी तक पहुंचा. फ्लैग मार्च में क्षेत्र के सभी थाना एवं ओपी प्रभारी महजूद थे. चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है. क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र पूर्वक लोग पर्व को मनाएं. जिला से अतिरिक्त पुलिस बल के जवान मंगाए गऐ हैं, जो कि हर चौक चौराहों पर रहेंगं. पुलिस बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. आम जनता से अपील है कि रामनवमी के दौरान अखाड़ा एवं जुलूस में किसी प्रकार का कोई विघ्न पैदा ना करे. इन सभी बिंदुओं पर ध्यान रखते हुऐ फ्लैग मार्च निकाला गया है.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details