पलामू में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को किया गया याद, देखें वीडियो - पलामू न्यूज
पलामूः पुलिस संस्मरण दिवस(Police Remembrance Day) पर जिले के शहीद जवानों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई(Police Remembrance Day celebrated in Palamu). पलामू पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल पर माल्यार्पण किया गया है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुरजीत कुमार मौजूद थे. सभी के शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया और उनकी समस्याओं को सुना. शहीद के परिजनों आश्रितों ने डीआईजी के समक्ष कई समस्याओं को रखा. परिजनों ने निजी और नौकरी संबंधी समस्याओं को बताया था. संस्मरण दिवस पर पुलिस लाइन में 10 शहीदों के परिजन और आश्रित पहुंचे थे. 21 अक्टूबर 1959 को हॉट स्प्रिंग में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर चीन की सेना ने हमला किया था. सीआरपीएफ ने बहादुरी दिखाते हुए लड़ाई लड़ी थी. लड़ाई में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए थे. शहीद जवानों की याद में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST