Dhanbad News: पुलिस ने लगाई छात्राओं की पाठशाला, सामाजिक कुरीतियों और साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक - धनबाद न्यूज
धनबादः सामाजिक कुरीतियों और अपराध के खिलाफ छात्राओं को जागरूक करने के लिए पुलिस इन दिनों विशेष अभियान चला रही है. सामाजिक कुरूतियों की बात करें तो विशेषकर डायन बिसाही एक अभिशाप के रूप में समाज मे मुंह बाए खड़ी है. ऐसे में इसके बारे में हमारे छात्राओं को बताने की आवश्यकता है. यही नहीं आधुनिक युग में जब हर किसी के हाथों में मोबाइल है. साइबर क्राइम से सतर्क रहने की बेहद जरूरत है. जरा सी चूक और लापरवाही के कारण यह आर्थिक और हमारे निजी जीवन पर गहरा असर डालता है. जिसे लेकर डायन बिसाही व साइबर क्राइम से बचने को लेकर तोपचांची बालिका आवासीय विद्यालय में पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया. पुलिस जगह-जगह अपनी पाठशाला लगा रही है. पाठशाला के माध्यम से छात्राओं को जागरूक करने का काम कर रही है. पुलिस इन दिनों सड़क सुरक्षा, डायन बिसाही, मॉब लिचिंग, साइबर क्राइम को लेकर पुलिस पाठशाला के माध्यम से जागरुकता अभियान चला रही है. तोपचांची कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने छात्राओ को जागरूक किया. विद्यालय के छात्राओं को साइबर क्राइम से सावधान रहने के साथ सड़क सुरक्षा कानून की जानकारी दी.