Ranchi Godown Fire: रांची में पाइप गोदाम में आग, काबू करने में जुटी दमकल की टीम - ईटीवी भारत न्यूज
रांचीः राजधानी रांची में आग की घटना सामने आई है. गोंदा थाना क्षेत्र के अर्बन हाट के गोदाम में आग लग गयी है. अगलगी की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गयी. आग लगने की जानकारी दमकल की टीम को दी गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग की उठती लपटें और गोदाम से निकलते धुएं के ऊंचे गुबार के कारण दमकल की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आग की तस्वीरें काफी भयावह है, क्योंकि गोदाम से लपटें लगातार उठ रही हैं और पूरा इलाका काले धुएं से भर गया है. रांची में पाइप गोदाम में आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. गोदाम में आग कैसे लगी है, इसकी वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, स्थिति नियंत्रण में आने के बाद आग के कारण की पुख्ता जानकारी मिल पाएगा. बता दें कि कुछ महीने पहले भी इस पाइप गोदाम में आग लग गयी थी, उस वक्त भी अगलगी की घटना में गोदाम को भारी नुकसान हुआ था.