झारखंड

jharkhand

Pickup van catches fire while taking diesel

ETV Bharat / videos

पेट्रोल पंप से डीजल लेने के दौरान पिकअप वैन में लगी आग, जानिए फिर क्या हुआ - Jharkhand news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2023, 8:52 PM IST

पलामू:मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव चौक के पास पेट्रोल पंप पर डीजल लेने के दौरान एक पिकअप वैन में आग लग गई. आग लगने के बाद पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मियों ने उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. जिसके बाद तुरंत पुलिस और पेट्रोल पंप कर्मियों ने पिकअप वैन को धकेल कर पेट्रोल पंप से करीब 500 मीटर दूर कर दिया. दरअसल संदीप पांडेय नाम का एक व्यक्ति पिकअप वैन में डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप गया था, डीजल लेने के दौरान ही उसमें आग लग गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मेदिनीनगर टाउन थाना के टीओपी 1 के प्रभारी रेवा शंकर राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज पर काबू पा लिया गया. आग बेकाबू होता देख ड्राइवर पिकअप वैन को छोड़कर भाग गया था. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details