VIDEO: कोडरमा में भीषण गर्मी से परेशान हुए लोग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
कोडरमा में गर्मी का असर काफी देखा जा रहा है. यहां भीषण गर्मी से जनजीवन अस्तव्यस्त है. गर्म हवा से बचाव के लिए लोग छाता, टोपी, गमछा और अन्य कपड़ों से चेहरा ढककर घरों से निकल रहे हैं. लेकिन भरी दोपहर में तापमान बढ़ने से जिले की सड़कें सुनसान हैं और वाहनों का आवागमन भी ना के बराबर है. कोडरमा में लू से लोग परेशान हैं, अपने काम से निकले लोग रास्ते में खड़े होकर गर्मी से बचाव और तरावट के लिए फल के जूस और कोल्ड ड्रिंक्स समेत अन्य शीतय पेय पदार्थ लेते नजर आ रहे हैं. शहर के लोगों ने बताया कि गर्मी के कारण दिनभर सड़क सुनसान रहता है और शाम होने के बाद ही बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ती है. पिछले एक पखवाड़े से कोडरमा जिले का औसत तापमान 42-43 डिग्री के आसपास बना हुआ है. तपती धूप के साथ लू चलने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. ऐसे आसार हैं कि आने वाले कुछ दिन और इस भयंकर गर्मी से लोगों को जूझना पड़ेगा.