Ramgarh By-election: रामगढ़ की जीत ने तय किया झारखंड के चुनावी सफर का नया पैमाना, एनडीए कार्यकर्ता मना रहे जश्न - रामगढ़ उपचुनाव
रामगढ़ः यह नजारा रामगढ़ की जीत का है. रामगढ़ के रण को आजसू ने जीत लिया है और उसके बाद कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. दरअसल इस उपचुनाव की गिनती और इस चुनाव की चुनौती दोनों 2024 की बजने वाली चुनावी रणभेरी से जोड़कर देखा जा रहा था तो संभवतः इस बात का ख्याल भी लगाया जा रहा था कि जिस तरीके से सभी राजनीतिक दलों ने इस चुनाव के लिए दमखम लगाया है, वह नए तरीके से तैयार होने वाले झारखंड के चुनावी सफर का एक नया आगाज करेगा और हुआ भी. यहीं पर हेमंत सोरेन पूरा दम लगाए थे, आजसू और बीजेपी भी हेमंत सोरेन को फेल करने में लगे थे, लेकिन कुल मिलाकर के अब आजसू और बीजेपी के खाते में रामगढ़ की सीट आ गई है.