Manipur Violence: विधायक प्रदीप यादव ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा, कहा- खतरे में देश की आंतरिक सुरक्षा - झारखंड न्यूज
गोड्डाः मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर दी है. गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव मीडिया से बात करते हुए कहा कि मणिपुर में पुलिस दो जातिगत समूह बंट गयी है, जिसे रोकने में केंद्र और राज्य सरकार फेल साबित हुए हैं. उन्होंने कहा मणिपुर हिंसा केंद्र व राज्य सरकार की कानून व्यवस्था की असफलता है. विधायक ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि वहां की स्थानीय पुलिस भी दो खेमों में बटीं हुई है वो लोग अपनी जाति व समुदाय की रक्षा के साथ उन लोगों को सरकारी हथियार भी दे रहे हैं. विधायक प्रदीप यादव ने कहा पिछले 80-85 दिन से मणिपुर जल रहा है और केंद्र और राज्य की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.