झारखंड

jharkhand

mla irfan ansari statement on karnataka victory in dhanbad

ETV Bharat / videos

बजरंगबली ने दिलाई है कर्नाटक में जीत, 2024 में करेंगे दिल्ली फतह: इरफान अंसारी - धनबाद न्यूज

By

Published : May 15, 2023, 1:32 PM IST

धनबादः कौमी एकता मंच के बैनर तले शिवलीबाड़ी जीटी रोड़ के पास ईद मिलन सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन और जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने शिरकत की. इस मौके पर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी से कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर सवाल किया गया. उन्होंने बताया कि कर्नाटक की जीत बजरंगबली की देन है. बजरंगबली ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है. भाजपा जात-पात की राजनीति करती है. देश ने प्रधानमंत्री को ठुकराया है ना कि भाजपा को, आने वाले दिनों में कांग्रेस के राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. जिन्हें कोई नहीं रोक सकता है. उन्हें बजरंगबली का आशीर्वाद मिला है और 2024 में हम सभी दिल्ली फतह करने जा रहे हैं. आरएसएस के मुद्दे पर डॉ अंसारी ने कहा कि नागपुर कार्यालय में तिरंगा झंडा फहराए तभी आप देशभक्त और सच्चे हिंदुस्तानी कहला सकते हैं. आरएसएस को देश के प्रति कोई हमदर्दी नहीं. कांग्रेस ने जो देश को दिया है, उसका कोई जोड़ नहीं है. भाजपा हमेशा जाति धर्म के नाम पर सत्ता पर आती रही है. राजनीति में एक वर्ग को गाली देकर नीचा दिखाते रहते हैं. चुटकी लेते हुए डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि गाड़ी पंचर होगा तो अब नहीं बनाएगा अल्पसंख्यक क्योंकि जब अल्पसंख्यक पंचर बना सकता है तो गाड़ी भी बना सकता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details