सूरजकुंड मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे विधायक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Published : Jan 5, 2024, 10:05 AM IST
हजारीबाग: मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाला 15 दिवसीय सूरजकुंड मेले का आयोजन 14 जनवरी से होगा. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इन तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को विधायक अमित कुमार यादव सूरजकुंड पहुंचे. इस दौरान उन्होने मेला प्रबंधक पांच पांडव के साथ कुंड की सफाई, पार्किंग, मेले मे लगने वाली दुकान, आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की सुविधा, बिजली, पानी, शौचालय की व्यापाक व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए. मौके पर विधायक ने कहा की सूरजकुंड एरिया मे कई जगह बोरिंग है, लेकिन ठंडा पानी नहीं निकलता है, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप मे नदी के किनारे 20 फुट के कुएं का निर्माण करवाया गया है. पाइप के माध्यम से ठंडे पानी की व्यवस्था की बात कही जा रही है, ताकि लोगों पीने का पानी मिल सके. सरकार ने सूरजकुंड मेले तक बिजली 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की है. जिसके लिए 200केवी का ट्रांसफर्मर लगया जाएगा. सूरजकुंड मेला झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा मेला है. पहला मेला श्रवणी मेला है जो पूरे एक महीना का लगता है, दूसरा सूरजकुंड मेला जो 15 दिनों तक चलता है.