Dumri By Election: शायराना अंदाज में प्रचार करते दिखे मंत्री बन्ना गुप्ता, कहा- जगरनाथ की शहादत को जनता इबादत में बदलेगी
Published : Sep 3, 2023, 2:13 PM IST
गिरिडीहः प्रतिष्ठा की सीट बनी डुमरी पर फतह पाने के लिए इंडिया गठबंधन ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री के साथ साथ हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल के कई मंत्री लगातार डुमरी क्षेत्र में डटे रहे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी गठबंधन के प्रत्याशी बेबी देवी के लिए प्रचार में जुटे रहे. इस दौरान शायराना अंदाज में भी मंत्री जी दिखे. ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री ने अपने प्रत्याशी की जीत का दावा किया. कहा कि न मांझी न रहबर न हक में हवा है, जर्जर है कस्ती ये कैसा सफर है, अलग ही मजा है फकीरी का अब न पाने की चिंता न खोने का डर है. कुछ इसी शायराना अंदाज में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं. कहा कि हमलोग सत्ता के लिए पैदा नहीं हुए हैं जनता के लिए पैदा हुए हैं. जगरनाथ बाबू ने जनता के लिए कुर्बानी दी है. न बीबी की चिंता की और न बच्चे की. कुर्बानी दी है निश्चित तौर पर जनता भी शहादत को इबादत में बदल देगी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एनडीए के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगा.