FIH ओलंपिक क्वालीफायर में भारत के लिए अहम दिन, इटली से होगा मुकाबला - एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर
Published : Jan 16, 2024, 12:47 PM IST
रांची: एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर का मंगलवार को चौथा दिन है. अब तक सभी टीमों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. 13 तारीख को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पहले मैच में भारत को अमेरिका से हार मिली, जबकि दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया. आज इटली के साथ होने वाले मैच भारत के लिए बेहद खास होगा. इटली से जीतने के बाद भारत टॉप 3 टीम में शामिल होने का प्रबल दावेदार हो जाएगा. हालांकि इटली टीम अमेरिका और न्यूजीलैंड दोनों से पहले ही शिकस्त खा चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम भी कोशिश करेगी कि इटली पर शुरू से ही दवाब बनाकर रखे. वहीं इटली अपनी पहली जीत के लिए भारत के सामने बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी, अब देखने वाली बात होगी कि आज के मैच में क्या कुछ परिणाम निकल कर सामने आता है. मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं. सुरक्षा को लेकर सभी गेट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती है. देर शाम रांची में ठंड भी देखने को मिलती है. उसके बावजूद हजारों लोग मैच देखने का आनंद उठाते हैं.