बोकारो में मैराथन दौड़ का आयोजन, एड्स के खिलाफ जागरुकता का दिया संदेश - झारखंड में मैराथन दौड़
Published : Sep 27, 2023, 2:19 PM IST
बोकारो:एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज नेशनल एड्स कंट्रोल सोसाइटी और आयुष्मान भव के तत्वाधान में पांच किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसको चास के एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस दौड़ में हिस्सा लिया. इस दौड़ का आयोजन सेक्टर पांच के पत्थर कट्टा चौक से बोकारो मॉल फिर वापस पत्थर कट्टा चौक तक किया गया. इस रैली का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना है ताकि एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाया जाए. लोगों को इस तरह की बीमारियों से निजात मिल सके. इस दौरान चास एसडीएम ने कहा कि जागरुकता के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया है. इसके बारे में लोग जाने और इससे बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतें.