झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

मांडर में भ्रमण के दौरान खेत में उतरीं विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, किसानों के साथ मिलकर बोया मड़ुआ

By

Published : Jul 22, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

रांची,बेड़ो: मांडर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने लापुंग प्रखंड के भ्रमण के दौरान खेत में उतर गईं और वहां काम कर रही बच्चियों के साथ मड़ुआ रोपने करने लगीं. इस दौरान वह एक कुशल किसान की तरह मड़ुआ की बुआई कर रहीं थी. यही नहीं इसके बाद उन्होंने प्राकृतिक रूप से निकले मशरूम (खुखड़ी) भी खेतों से तोड़ने में बच्चियों का सहयोग किया. इस दौरान शिल्पी नेहा तिर्की ने किसानों से कहा कि वे मांडर के किसानों के हमेशा खड़ी हैं. अगर सुखाड़ जैसी स्थिति बनती है तो सरकार के उनके लिए बात करेंगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details