ये तेरा हनुमान ये मेरा हनुमान! बजरंगबली के सहारे सियासत के महाबली बनने की तैयारी - राजनीति में हनुमान
रांची: कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी इस ऊहापोह में पड़ी है कि सियासत का कौन सा रंग उसे लेकर चलना होगा विकास के विश्वास वाली या फिर बजरंगबली के आस वाली. कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद दिल्ली कांग्रेस में चाहे जो चीजें चल रही हों, लेकिन बिहार झारखंड की राजनीति की बात करें तो यहां पर बजरंगबली की सियासत, पूरा बड़ा मंच सजाए हुए हैं. बाबा बागेश्वर धाम चार दिनों की यात्रा पर बिहार में है तो बीजेपी का पूरा कुनबा उनकी आरती उतारने में जुटा हुआ है. हालांकि झारखंड की सियासत में भी बजरंगबली वाली राजनीति पूरे चरम पर है.