रांची में 25 रुपये किलो प्याज, लग गई लोगों की लंबी कतार - jharkhand news
Published : Nov 2, 2023, 2:28 PM IST
रांची: राजधानी सहित राज्य भर में सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं बढ़िया किस्म का प्याज खुदरा बाजार में 80 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है. ऐसे में भारत सरकार के उपक्रम नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ने राजधानी रांची में कई जगहों पर सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराना शुरू किया है ताकि उपभोक्ताओं को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके. रांची में बिरसा चौक, शहीद चौक सहित कई स्थानों पर 25 रुपये किलो की दर से प्रति ग्राहक अधिकतम दो किलो प्याज दिया जा रहा है. बिरसा चौक पर सस्ते दर पर प्याज लेने के लिए लंबी कतारें लग गयी. प्याज बांटने वाले को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि प्याज लेने आये लोगों ने सस्ते दर पर प्याज बेचने को सही करार देते हुए कहा कि इससे महंगाई की मार से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. बिरसा चौक पर सस्ते दर पर मिल रहे प्याज और वहां के हाल का जायजा लिया हमारे रांची संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.