झारखंड

jharkhand

गोड्डा में छठ पूजा की तैयारी, कझिया नदी घाट की सफाई में जुटे स्थानीय युवा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2023, 2:40 PM IST

गोड्डा में छठ पूजा को लेकर स्थानीय युवा कझिया नदी घाट की सफाई कर रहे

गोड्डा में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है. जिले में विभिन्न छठ घाट की सफाई की जा रही है. यहां स्थानीय युवाओं की टोली द्वारा कझिया नदी घाट की सफाई की जा रही है. जिला मुख्यालय स्थित लाइफ लाइन कही जानी वाली कझिया नदी घाट की सफाई में स्थानीय युवाओं की टोली व क्लब जुट गए हैं. इसी को लेकर सुभाषचंद्र क्लब रौतारा के सदस्य छठ को लेकर अपने अथक प्रयास व नगर परिषद की मदद से साफ सफाई कर रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे उनकी मदद के लगातार दिन रात लगे है. जिससे आस्था का ये पर्व छठ बिना किसी कठिनाई के लोग मना सकें. बता दें कि कभी कझिया नदी में जलस्रोत का का असीम भंडार था, सालोंभर निर्मल जल धारा प्रवाहित होती थी. छठ के मौके पर श्रद्धालु यहां के पवित्र जल में स्नान कर अर्घ्य देते थे. लेकिन बदलते समय के साथ लोगों ने कझिया नदी को प्रदूषित कर दिया, इसमें न केवल शहर का कचरा बल्कि जीव जंतु के मरने पर इसी नदी में फेंका जाता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details