झारखंड

jharkhand

Leaders statements regarding lathi charge

ETV Bharat / videos

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों पर लाठीचार्ज मामले में मंत्री सत्यानंद भोक्ता का अटपटा बयान, कहा- लोकतंत्र में लाठी-गोली होते रहता है

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 7:52 PM IST

रांचीः पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों पर लाठीचार्ज के बाद झारखंड की सियासत गरमा गई है. विपक्ष जहां इस बहाने सरकार को घेरने में जुटा है, वहीं सत्तापक्ष डैमेज कंट्रोल में लगा है. इन सबके बीच भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए सरकार पर हमला बोला है. झारखंड विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भान प्रताप शाही ने कहा कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. यदि सरकार से कोई मांग करिए तो लाठी मिलती है. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक पर जिस तरह से लाठी बरसाई गई है, उससे साफ जाहिर होता है कि इनकी मंशा क्या है. आंदोलनरत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों पर हुए लाठीचार्ज के बाद विपक्ष का हमला झेल रहा सत्तापक्ष डैमेज कंट्रोल के बजाय अटपटा बयान देकर आग में घी डालने का काम कर रहा है. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लाठी-गोली होते रहता है. हालांकि श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इतना जरूर कहा कि आंदोलनकारियों से बात करके बीच का रास्ता निकाला जायेगा. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने आंदोलनकारियों की भीड़ में भाजपा कार्यकर्ता के होने की बात कहते हुए हास्यास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की भीड़ में भाजपा कार्यकर्ता होंगे और  उनके द्वारा पत्थर चलाया गया होगा, इसके बाद पुलिस आक्रामक हुई होगी. 

Last Updated : Dec 21, 2023, 7:52 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details