झारखंड

jharkhand

Holi in Latehar

ETV Bharat / videos

Holi in Latehar: होली में खत्म हुई पद की दूरी, एसपी संग झूमे जवान और आम लोग - latehar sp

By

Published : Mar 8, 2023, 7:19 PM IST

लातेहारः एसपी आवास पर बुधवार को जमकर होली खेली गई. इस दौरान एसपी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवान और आम लोग होली के पारंपरिक गीत पर झूमे. लातेहार एसपी अंजनी अंजन के आवास पर होली समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान पुलिस के जवान पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ एसपी आवास पहुंचे और होली के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में एसपी अंजनी अंजन समेत पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के जवान और आम लोग भी होली की पारंपरिक गीत पर जमकर झूमे. बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने इस दौरान होली के गीत भी गाए. पुलिस के जवान इस दौरान एक नए रूप में दिखाई दे रहे थे. इधर एसपी ने कहा कि होली भाईचारे का ऐसा त्यौहार है, जहां बड़ा छोटा और ऊंच-नीच का कोई भेदभाव नहीं रहता. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार हमें सिखाता है कि सभी लोग एक साथ मिलकर रहेंगे तो जीवन खुशी और उमंग से भरा रहेगा. इस दौरान एसपी आवास पर होली से संबंधित पारंपरिक व्यंजन का भी लुत्फ पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ-साथ आम लोगों ने उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details