झारखंड

jharkhand

Koderma police

ETV Bharat / videos

कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, चार लुटेरे गिरफ्तार - चार अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2024, 8:47 AM IST

कोडरमाः पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोडरमा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि शनिवार को कोडरमा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक बुजुर्ग से 48 हजार रुपए की लूट कर ली गई थी. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और लूट के महज 6 घंटे के भीतर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और चारों अपराधी अंतरराजीय गिरोह के है और इनके ऊपर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि गिरोह के लोग बैंकों में जाकर वहां आए ग्राहकों को अपने झांसे में लेते हैं और उनका पैसा लूट लेते हैं. गौरतलब है कि अपराधियों ने लूट के पैसे से खरीदारी की थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details