बिहार क्रांति की धरती है, गैरभाजपा दलों को एकजुट करने में सफल होंगे नीतीश कुमारः खीरु महतो - रांची न्यूज
रांचीः मिशन 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों गैरभाजपा दलों को एकजुट करने में जुटे हैं. इसी के तहत नीतीश कुमार बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने आ रहे हैं. नीतीश कुमार के इस दौरे को राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है. ओडिशा के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने आ रहे नीतीश कुमार फिर महाराष्ट्र दौरे पर जायेंगे. जहां उद्धव ठाकरे और शरद पवार से वे मुलाकात करेंगे. बिहार में गैरभाजपा दलों के नेताओं का महाजुटान की तैयारी में जुटे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के दौरान पटना में अगले महीने होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे. पटना में गैरभाजपा दलों के नेताओं का महाजुटान 17 या 18 जून को संभावित है. जिसमें 2024 की चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. नीतीश कुमार के झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होने वाली मुलाकात को अहम मानते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने कहा है कि इससे गैरभाजपा दलों को एकजुट करने में मदद मिलेगी. बिहार की धरती क्रांति की धरती रही है जहां से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के लिए आंदोलन की शुरुआत की.लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने बिगुल फूंका. अब नीतीश कुमार भाजपा के कुशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे. खीरु महतो से बात की ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा ने.