झारखंड

jharkhand

करम गीतों पर छात्राओं ने किया डांस

ETV Bharat / videos

Giridih News: करम गीत पर झुमी छात्राएं, बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिला सम्मान - गिरिडीह में करम पर्व

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2023, 9:07 AM IST

गिरिडीह: बगोदर स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में शनिवार को करम महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की छात्राओं ने करम पर्व आधारित गीत पर नाच- गान कर खूब मस्ती की. कार्यक्रम की शुरुआत करम डाल की पूजा के साथ हुई. इसके बाद अलग-अलग ग्रुपों की छात्राओं के द्वारा रंगे- बिरंगे पहनावे के साथ करम डाल के चारों तरफ झूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई. स्कूल परिवार के द्वारा बेहतर प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक धनेश्धरी कुमारी ने कहा कि छात्राओं की जिज्ञासा को देखते हुए करम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस तरह के आयोजन से छात्राओं में छुपी हुई कला का निखार होता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details