कड़िया मुंडा और नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया नेताजी चौक पूजा पंडाल का उद्घाटन, जिले वासियों को दी दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं - Khunti news
Published : Oct 20, 2023, 8:53 PM IST
खूंटी: षष्ठी तिथि में शुक्रवार शाम पूर्व सांसद कड़िया मुंडा एवं विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से शहर के नेताजी चौक पूजा पंडाल का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ अनिकेत सचान डीएसपी अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कड़िया मुंडा ने अपने संबोधन में दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शक्ति और ऊर्जा की स्रोत शक्ति स्वरूप मां दुर्गा की आराधना कर समाज और देश के उज्जवल भविष्य की कामना करें. विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में भक्ति भाव से त्यौहार मनाने की अपील की. डीसी लोकेश मिश्रा और एसपी अमन कुमार ने भी लोगों को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार बनाने की अपील करते हुए दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. उसके बाद नीचे चौक स्तिथ पंडाल का उद्घाटन किया गया. देर शाम माननीय ने दो पंडालों का उद्घाटन किया. Inauguration of Netaji Chowk Puja Pandal in Khunti.