झारखंड

jharkhand

गिरिडीह झामुमो ने दिवंगत मंत्री जगरनाथ को दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat / videos

VIDEO: गिरिडीह झामुमो ने दिवंगत मंत्री जगरनाथ को दी श्रद्धांजलि, विधायक ने बताया अपूरणीय क्षति - झारखंड न्यूज

By

Published : Apr 6, 2023, 2:38 PM IST

गिरिडीहः डुमरी के विधायक सह सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया. गुरुवार को निधन पर झामुमो के नेता व कार्यकर्ता शोकाकुल हैं. गिरिडीह झामुमो द्वारा जिला कार्यालय में दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि भी दी है. यहां पर मंत्री जगरनाथ महतो के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. यहां पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जगरनाथ महतो का निधन झामुमो के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि वो उनके लिए बड़े भाई के सामान थे और निजी तौर उन्हें गहरा धक्का लगा है. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि किस तरह अलग राज्य की लड़ाई में जगरनाथ महतो अग्रणी भूमिका में रहे. उन्होंने यह भी कहा कि जगरनाथ महतो हमेशा ही लोगों की स्मृति में रहेंगे. इनके अलावा गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने भी दुख व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति करार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details