Jharkhand Weather Update: बिन मौसम बारसात ने बढ़ाई लोगों की परेशानी! फसल को हो रहा नुकसान, बढ़ रही बीमारियां, प्रभावित हो रहा कारोबार
कोडरमा:इन दिनों झारखंड के मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा हैं. बदलते मौसम का आलम यह हैं कि कोडरमा के अलग-अलग इलाकों में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के कारण तापमान में पांच डिग्री की गिरावट आई है. जिससे ठंड बढ़ गया है. बारिश के कारण झुमरी तिलैया में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई इलाकों में नालों का पानी सड़कों पर बह रहा हैं जिसके कारण लोगों को आवाजाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कुछ फसल के लिए लाभदायक साबित हो रहा हैं. गेहूं और सरसों के फसलों के लिए काफी नुकसानदेह साबित होने वाला है. खेतों में लगे गेहूं के अकुरने की संभावना भी दिखने लगी हैं. कई बीमारियों को भी जन्म दे रही हैं. बारिश के कारण सर्द-गर्म से लोग सर्दी खांसी और बुखार के शिकार हो जा रहें हैं. व्यवसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं.