झारखंड

jharkhand

Jaguar soldiers thanked CM Hemant Soren

ETV Bharat / videos

सीएम आवास में लगे हेमंत है तो हिम्मत है के नारे, जगुआर जवानों ने सीएम का किया शुक्रिया - झारखंड जगुआर सेवा संवर्ग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 6:57 PM IST

रांची:7वीं पीआरसी के आलोक में झारखंड जगुआर में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों को विशेष सुविधाएं और भत्ते में संशोधन के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. मंजूरी मिलने के बाद झारखंड चतुर्थवर्गीय पुलिस कर्मचारी संघ और झारखंड जगुआर सेवा संवर्ग के पुलिसकर्मी सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही सभी ने सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान सीएम आवास में हेमंत सोरेन जिंदाबाद, हेमंत है तो हिम्मत है, के नारे लगाये गये. पुलिसकर्मियों के आगमन की सूचना मिलते ही सीएम हेमंत खुद अपने आवास से बाहर आये और जगुआर जवानों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान सीएम हेमंत ने अपने संबोधन में कहा कि वह प्रचार में विश्वास नहीं रखते हैं बल्कि सिर्फ अपने राज्य की जनता के लिए काम करते हैं. सीएम के मुताबिक उन्होंने पेंशन योजना को दोबारा लागू किया है और अब जगुआर की मांगे भी पूरी कर दी गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे वह आईएएस हो या चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, हमारे लिए हर कोई बराबर है. यह सरकार सभी को एक ही नजरिये से देखती है. आप सभी सरकार की आंख, नाक और कान हैं, आप राज्य की जनता की सेवा करें. सरकार सभी के हितों का ख्याल रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details