Bokaro News: झारखंड को बाल मित्र राज्य बनाना है उद्देश्यः काजल यादव
बोकारोः शनिवार को झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष काजल यादव, सदस्य सुनील कुमार वर्मा और आभा वीरेंद्र अकिंचन ने बोकारो का दौरा किया. आयोग की अध्यक्ष और सदस्यों ने इस दौरान प्रशासनिक बैठक में हिस्सा लिया. जिसमें बाल अधिकार एवं संरक्षण से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. विशेषकर बाल तस्करी के मुद्दे तथा बाल विवाह पर अंकुश लगाने पर चर्चा हुई. इससे पहले सदस्यों ने चास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बाल सुधार गृह और सहयोग विलेज का निरीक्षण किया. उसके बाद बोकारो परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें डीडीसी कृति श्री, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक और जिला बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी आदि शामिल हुए. झारखंड बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष काजल यादव ने कहा कि आयोग का लक्ष्य बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा का अनुपालन कराना है. झारखंड राज्य को बाल मित्र राज्य और बाल अधिकार अधिनियम के अनुरूप बनाना है. यह सभी के सहयोग से संभव हो सकता है. उन्होंने कहा कि बाल श्रम, बाल तस्करी जैसे मामले पूर्ण रुप से बंद होने चाहिए. उन्होंने जिले की आवश्यकता की समीक्षा कर बाल संरक्षण शिक्षा स्वास्थ्य पदाधिकारियों को श्रम अधीक्षक विशेष बाल पुलिस इकाई के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही शिक्षा पदाधिकारियों को बच्चों के ड्रॉप आउट पर ध्यान देने का निर्देश दिया और बीपीएल विद्यार्थियों की शिक्षा सुनिश्चित कने को कहा.