Video: सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत पर बीजेपी की प्रतिक्रिया काफी संयमित (BJP reaction on relief from Supreme Court to CM) है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का पार्टी अध्ययन करेगी उसके बाद कुछ कहना उचित होगा. लेकिन इतना जरूर है कि इस फैसले के खिलाफ हो सकता है याचिकाकर्ता लार्जर बेंच में जाएं. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री पर जिस तरह से खनन लीज और शेल कंपनी से जुड़ा आरोप है, उसपर झामुमो को स्पष्ट करना चाहिए ना कि बीजेपी पर दोषारोपण करना चाहिए. यहां बता दें कि खनन लीज और शेल कंपनियों से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मेंटेनेबिलिटी के बिन्दू पर फैसला सुनाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका सुनवाई योग्य नहीं हैं. यहां बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ शिवशंकर शर्मा ने वकील राजीव कुमार के माध्यम से झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर सीबीआई जांच की मांग की थी. जिसकी सुनवाई चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST