झारखंड

jharkhand

IT raid in Jharkhand and Bengal

ETV Bharat / videos

झारखंड और बंगाल में आईटी का छापा, शराब निर्माण कंपनी अंकुर बायोकेम के कारखाने पर रेड - धनबाद न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 1:43 PM IST

धनबादः बुधवार की अहले सुबह पश्चिम बंगाल और धनबाद में आईटी की टीम ने दबिश दी है. शराब निर्माण कंपनी धनबाद के निरसा स्थित अंकुर बायोकेम के कारखाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. आईटी की टीम वहां कागजातों को खंगाल रही है. बता दें कि कोलकता, आसनसोल और धनबाद की आयकर टीमों ने एक साथ दबिश दी है. निरसा के तेतूलिया स्थित शराब निर्माण कंपनी अंकुर बायोकेम में दस्तक दी. धनबाद, कोलकता आयकर की विशेष टीम एक साथ संयुक्त रूप से शराब बनाने वाली कंपनी अंकुर बायोकेम के तेतुलिया स्थित कारखाने पहुंची और जांच शुरू किया. सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारी और मलिक महेंद्र शर्मा कारखाना पहुंचे. आसनसोल के टीएमसी नेता और पूर्व विधायक सोहराब अली के घर पर भी छपेमारी चल रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details