झारखंड

jharkhand

inauguration of 29th Sub Junior National Netball Championship

ETV Bharat / videos

गोड्डा में राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह, विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस - etv news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 1:25 PM IST

29th Sub Junior National Netball Championship in Godda. गोड्डा के गांधी मैदान में राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में देर रात तक पूरा भारत नाचता नजर आया. रंग-बिरंगी आतिशबाजी से पूरा आसमान जगमगा उठा. गोड्डा जैसे शहर में पहली बार 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता और दूसरी फास्ट नेटबॉल प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन समारोह शानदार रहा. एक तरफ जहां मुंबई और दिल्ली के कलाकार देर शाम तक मंच पर धमाल मचाते रहे, वहीं गोड्डा की स्थानीय प्रतिभाओं ने भी देश भर के खिलाड़ियों का दिल जीत लिया. अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों की टीम पूरे मैदान में डांस करती रही. भांगड़ा, गरबा, मणिपुरी, कुच्चीपुरी, मराठी, नागपुरी, असमिया, उड़िया, गढ़वाली समेत देश की हर संस्कृति एक साथ एक मैदान में देखने को मिले ऐसा दृश्य दुर्लभ है. इस मौके पर फिल्म निर्माता पिंटू दुर्रानी की टीम की प्रस्तुति भी उत्कृष्ट रहा. गोड्डा में इसी कार्यक्रम में नेशनल नेटबॉल फेडरेशन डेवलपमेंट के चेयरपर्सन हरिओम और एएफआई के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह समेत देश भर के नेटबॉल फेडरेशन के पदाधिकारी अतिथि के रूप में मौजूद रहे. यह प्रतियोगिता 27 दिसंबर तक चलेगी. औपचारिक उद्घाटन के बाद 22 दिसंबर से विभिन्न राज्यों के बीच मैच खेले जाएंगे.   

Last Updated : Dec 22, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details