झारखंड की धरा से वसुंधरा की हुंकार, तीन दिन, तीन जिले और जुबां पर रहे तीन नाम
तीन दिन, तीन जिले और तीन दांव, कुछ इस तरह का रहा वसुंधरा राजे सिंधिया का झारखंड दौरा. झारखंड आयीं वसुंधरा राजे ने अपने तीन दिनों के दौरे पर तीन की तिकड़ी का खूब इस्तेमाल किया. उनकी तीन की तिकड़ी में दिन थे तीन- 13, 14 और 15 जून. जिले थे भी थे तीन- देवघर, दुमका और गिरिडीह. जुबां पर भी तीन नाम- नरेंद्र मोदी, हेमंत सोरेन और सोरेन परिवार. वसुंधरा जहां भी गईं वो नरेंद्र मोदी केंद्र यानी कि केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाती रहीं. ताकि इस उपलब्धि से लोग भाजपा की ओर आकर्षित हों. दूसरा वो झारखंड सरकार और हेमंत सोरेन पर आक्रामक रहीं, ताकि सरकार से जितने भी नाराज लोग हैं, उनका झुकाव भाजपा की ओर हो जाए. संदेश साफ है कि भाजपा की सरकार बनाना है, तो झामुमो को कमजोर करना पड़ेगा. और झामुमो को कमजोर करना है, तो सोरेन परिवार की ओर से लोगों के झुकाव को कम करना होगा.